Viral Video : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोगों द्वारा जान जोखिम में डालकर रील खेलते हुए स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें थार जीप में सवार एक युवक सड़क पर स्टंट करता नजर आ रहा है। एक युवक काले रंग की थार के बोनट पर बैठा है, जबकि दूसरा ड्राइविंग स्पॉट पर खड़ा होकर कूद रहा है और सड़क पर बिना ड्राइवर के जीप चला रहा है। यह वीडियो जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर का बताया जा रहा है। जब वीडियो पुलिस अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे।
स्टंटबाजी को लेकर वीडियो वायरल
दरअसल, ग्वालियर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह स्टंट वीडियो यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर का बताया जा रहा है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के अंदर सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी कर दो युवक रील बनाने के लिए थार जीप से स्टंट कर रहे हैं। वीडियो में एक युवक नीली जींस और सफेद टी-शर्ट पहने हुए जीप के हुड पर बैठा है। जबकि दूसरे ने भी वैसी ही पोशाक पहनी हुई है और वह ड्राइविंग स्पॉट की ओर खड़ा है और अचानक चलती जीप से बाहर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है।
बिना ड्राइवर के जीप सड़क पर चलते रही
इस दौरान जीप काफी देर तक बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ती नजर आती है। 19 सेकेंड का यह वीडियो अब पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया है। कार से उतरता दिख रहा युवक मुरैना में पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।