Maheshwari Saree Collection : माहेश्वरी साड़ी सूती और रेशमी कपड़े का एक अनूठा मिश्रण है जो वजन में काफी हल्की है लेकिन पहनने में बहुत सुंदर है। इसकी उत्पत्ति मध्य प्रदेश के महेश्वर नामक जगहसे हुई और आज पूरे देश में इसे पसंद किया जाता है। इसे आप साल के किसी भी मौसम में आराम से पहन सकते हैं। तो चलिए अब आपको माहेश्वरी साड़ियों के 3 खूबसूरत डिजाइन दिखाते हैं।
Blue Maheshwari Saree
ब्ल कलर की यह माहेश्वरी साड़ी किसी का भी दिल जीत सकती है। अगर आप इसे किसी नाइट इवेंट में पहनेंगी तो आपका लुक और भी अच्छा लगेगा। इस दिवाली जैसे खास दिन पर भी पहन सकती है।
Green Maheshwari Silk Saree
अगर आपको भारी दिखने वाली साड़ी पहनना पसंद है तो इस ग्रीन साड़ी को चुनें जो काफी फ्रेश दिखती है। इस साड़ी पर सिल्वर सर्कल डिजिटली प्रिंट किया गया है और बॉर्डर भी उसी रंग का है।
Pink Maheshwari Silk Saree
देखिए गुलाबी रंग की यह साड़ी कितनी खूबसूरत लग रही है। अगर आप इसे पहनती हैं और आपको मैचिंग ब्लाउज मिल रहा है, इसके साथ आप दुसरे रंग का भी ब्लाउज पहन सकती है । ये आपको एक आदर्श लुक देगा।