मध्यप्रदेश
मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53 वां जिला,सीएम शिवराज ने की घोषणा, Watch Video
मऊगंज को जिला बनाए जाने को लेकर रीवा के डीएम ने सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज था। मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की।15 अगस्त को जिला मुख्यालय मऊगंज में ध्वजारोहण किया जाएगा।
मऊगंज को जिला बनने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज की। मऊगंज, नायगरी, हनुमना और देवतालाब चार तहसीलों को मिलाकर मऊगंज राज्य का 53वां नया जिले बन गया। मऊगंज रीवा संभाग का सबसे बड़ा जिला बन गया है।
मऊगंज को जिला बनाए जाने को लेकर रीवा के डीएम ने सचिव मप्र शासन राजस्व विभाग मंत्रालय को अपना प्रस्ताव भेज था। मंजूरी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की।15 अगस्त को जिला मुख्यालय मऊगंज में ध्वजारोहण किया जाएगा।