मध्यप्रदेश
इंदौर में रैपर MC Stan के कार्यक्रम में हुआ हंगामा, कार्यक्रम बीच में हुआ बंद,Watch Video

इंदौर में मशहूर रैपर एमसी स्टेन का शो शुक्रवार रात बीच में ही बंद करना पड़ा। दरअसल, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि रैपर MC Stan (एमसी स्टेन) अपने गानों में अपशब्दों का इस्तेमाल कर युवाओं में अश्लीलता फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें : How rich is MC Stan? ‘बस्ती के हस्ती’ स्टैन की Net Worth आपके होश उड़ा देगी !
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि लसूड़िया इलाके के एक होटल में हंगामे के बाद आयोजकों को ओपन-एयर इवेंट बीच में ही बंद करना पड़ा। क्योंकि रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 16वें संस्करण के विजेता रैपर MC Stan (एमसी स्टेन) ने अपने प्रशंसकों को देखने और सुनने आए उनके प्रशंसकों में खासी नाराजगी देखी गई।