Fashion

Mirror Work Dresses : गरबा नाइट में पहने मिरर वर्क ड्रेसेस आपको मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुक

Mirror Work Dresses : दुर्गा पूजा के दौरान हर जगह डांडिया नाइट्स की धूम रहती है। ऐसे में कई सोसायटी डांडिया नाइट और गरबा नाइट का आयोजन करती हैं। वहीं, महिलाएं सज-धजकर आती हैं। इस बार अगर आप भी ऐसे किसी इवेंट में जा रहे हैं और नहीं जानते कि क्या पहनें तो चिंता न करें। क्योंकि, आज हम आपके लिए कुछ मिरर वर्क लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप डांडिया नाइट पर ट्राई कर सकती हैं।

Mirror Work Dresses : गरबा नाइट में पहने मिरर वर्क ड्रेसेस आपको मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुकमिरर वर्क रेड लहंगा

मिरर वर्क वाला लाल लहंगा पहना। इस आउटफिट को उन्होंने स्ट्रैपी ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था। साथ ही उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकलेस और मेसी हेयर बन से पूरा किया।

Mirror Work Dresses : गरबा नाइट में पहने मिरर वर्क ड्रेसेस आपको मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुकमिरर वर्क पीले सूट

आप इस पीले सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। मिरर वर्क वाला सूट आपके उपर खूब जचेगा। आप अपने लुक को सिल्वर इयररिंग्स और बिंदी से पूरा किया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने माथे पर न्यूड ग्लिटर मेकअप लगाया और बालों को बन लुक दिया।

Mirror Work Dresses : गरबा नाइट में पहने मिरर वर्क ड्रेसेस आपको मिलेगा परफेक्ट फेस्टिव लुकमिरर वर्क ग्रीन साड़ी

ग्रीन लाइनिंग मिरर वर्क साड़ी के साथ व्हाइट डीप नेक लाइन ब्लाउज पहना है। उन्होंने टॉप इयररिंग्स और चूड़ियों से लुक को पूरा किया। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने आधे बालों को पीछे की ओर पिन किया हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!