
Modern Blouse Design : ब्लाउज के लुक को बनाने या बिगाड़ने में ब्लाउज स्लीव्स का पूरा योगदान होता है। फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसका ब्लाउज आधुनिक डिजाइन का हो। ब्लाउज को मॉडर्न लुक देने का सबसे आसान तरीका है उसकी स्लीव्स को फैशनेबल बनाना। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं स्लीव ब्लाउज का ऐसा डिजाइन जो आपका दिमाग घुमा देगा।
Shoulder Cut Blouse Sleeves in Balloon Shape
इस स्लीव डिजाइन में आपको शोल्डर कट और बैलून स्लीव दोनों लुक मिलता है। अगर आप अपनी साधारण सादी साड़ी में ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो आपको इस तरह की स्लीव डिज़ाइन से गहराई से प्यार होना चाहिए।
Short Semi-Transparent Sleeves In Puff Design
अपने ऑर्गेंजा साड़ी ब्लाउज को और खूबसूरत बनाने के लिए इन शॉर्ट पफ स्लीव्स की मदद लें। यहां आपको साड़ी स्लीव्स के अंत में एक चौड़ा बॉर्डर लगाने की जरूरत है। इस तरह आपकी साड़ी और भी स्टाइलिश लगेगी।
Puff Style Sleeves
यह आधी लंबाई वाली पफ स्लीव डिजाइन जितनी आकर्षक है उतनी ही फ्रेश भी है। इस तरह की स्लीव्स को आप आर्ट सिल्क, सिल्क और सैटिन फैब्रिक्स की मदद से आसानी से बना सकती हैं। स्लीव के ऊपरी किनारे पर आप फ्लावर लेस लगा सकती हैं, यह लुक और भी खूबसूरत लगेगा।