
मध्य प्रदेश बुरहानपुर जिले में फूड पॉइजनिंग से जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी के 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार हुए है। सभी बीमार बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है जिनका इलाज अस्पताल के आइसीयू वार्ड में चल रहा है। बताया जा रहा है की छात्रों ने छात्रावास में बने दाल-चावल और पापड़ खाये हुए थे, इसी को खाने से अचानक सुबह से ही बच्चों को उल्टी दस्त के साथ उन्हें साँस लेने की समस्या शुरू हो गई। छात्रों की स्थिति देख उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
जिला चिकित्सालय के डॉ.भूपेन्द्र गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी के 4 विद्यार्थीगणों का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर दिनांक 8 जनवरी, 2023 को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।
.@CMMadhyaPradesh
.@healthminmp
.@CommissionerNVS pic.twitter.com/7flrMsyHy3— PRO JS Burhanpur (@proburhanpur) January 9, 2023
नवोदय विद्यालय के बीमार छात्रों के बारे में जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. भूपेंद्र गौर ने बच्चों में फूड पॉइजनिंग न होना बताया. डॉ. का कहना है की सभी बच्चे मौसमी वायरल इन्फेक्शन से ग्रसित हुए हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है, कुछ बच्चों को साँस लेने में समस्या है जिन्हें एहतियातन आइसीयू में भर्ती किया गया है। भर्ती किये गए सभी बच्चे कक्षा 6 से 8 तक के हैं।