
Motorola Edge 40 : Motorola Edge 40 5G जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इस फोन को इससे पहले Europe और United States में लॉन्च किया गया था, जहां इसके Single Storage Variant को लॉन्च किया गया था। यह Smartphone Mediatek Dimension 8020 Processor द्वारा संचालित है। इसमें 3D Curved Display है जो Poled Panel है। अपडेट्स के मुताबिक, यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इसके साथ ही Specification की भी जानकारी सामने आई है।
Motorola Edge 40 5G के बारे में नवीनतम लीक में कहा जाता है कि फोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में Tipster Abhishek Yadav ने Twitter पर एक Post Share किया है। जिसमें कहा गया है कि Smartphne को मई के अंत तक भारत लाया जा सकता है। इसमें 144Hz 3D Curved Polarized Display होगा और यह Device IP68 Rating के साथ आ सकता है। कहा जाता है कि फोन Mediatek Dimension 8020 SoC द्वारा संचालित है।
Exclusive 😉
Motorola Edge 40 5G to launch in India this Month.Specs
– IP68 rating
– MediaTek Dimensity 8020
– 144Hz Refresh rate, 3D Curved pOLED, Premium design
– 50MP OIS Cam f/1.4 Ultra Pixel
– 68 watt Charging + Wireless Charging#Motorola #motorolaedge40#FlagshipKiller pic.twitter.com/kMiPcw2NwW— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 12, 2023
Motorola Edge 40 5G के Camera Specifications का कहना है कि भारतीय Variant में पीछे की तरफ 50 Megapixel का Main Sensor होगा, जो OIS को भी Support कर सकता है। यह फोन 68W Fast Charging Support के साथ भी आ सकता है। अगर इसके Global Variant की बात करें तो यह 8GB RAM और 256GB Storage के साथ 599.99 यूरो (करीब 54000 रुपये) में आता है। भारतीय Variant की कीमत के बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिली है।
Motorola Edge 40 Smartphone Dual-Sim Slot के साथ ‘Android 13’ पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का Polarized Display (POLED) है। डिस्प्ले में Full HD+ (2,400 x 1,080 Pixels) Resolution, 144Hz Refresh Rate, 360Hz Touch Sampling Rate, 1,200 Nits Peak Brightness और HDR10+ Certification है। यह फोन Mediatek के Dimensity 8020 Processor से Powered है। इसके Internal Storage 256GB और RAM 8GB है. इसके पिछले हिस्से पर 50 Megapixel का Main Camera है। Smartphone में 4,400mAh की Battery है जो 68W TurboPower Wired Charging और 15W Wireless Charging को सपोर्ट करती है।