
मध्यप्रदेश के सतना जिले में आईपीएल IPL के मैचों में हर गेंद, हर रन पर सटोरिया दांव लगवा रहे थे।मुखबिर से इस बात की जानकारी मिलते ही सतना पुलिस ने दबिश देकर 2 गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 2 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
मैरिज ब्यूरो ऑफिस में चल रहा था IPL सट्टेबाज़ी खेला
पुलिस की पूछताछ मे पता चला की मैरिज ब्यूरो ऑफिस की आड़ में आईपीएल का सट्टा बुक करने वाले आरोपी ऑनलाइन 5 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराते थे। पैसा जमा होने के बाद सट्टा लगाने के लिए एक ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जाता था। जो दुबई से कनेक्टेड था। जब तक रकम जमा रहती तब तक दांव लगता जाता था, पैसा खत्म होने के बाद जब तक दोबारा भुगतान न किया जाए, तब तक दांव नहीं लगाया जा सकता।