मध्यप्रदेश
Trending

MP में रेत माफिया को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा चलाई गोली से ग्रामीण की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना के डोंडरी पंचायत के अमोलपुरा गांव में रेत माफिया का पीछा कर रही वन विभाग की टीम ने फायरिंग किया। इस फ़ायरिंग में एक ग्रामीण को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेत माफिया की ट्रॉली को रोकने के लिए रविवार की सुबह 4 बजे वन विभाग की टीम नगरा घाट पर पहुंची। जहां एक रेत से भरा ट्रैक्टर अमोलपुरा गांव में घुस आया। ट्रैक्टर को रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने फ़ायरिंग किया। इस फायरिंग मवेशियों को भूसा डाल रहे अमोलपुरा गांव निवासी महावीर सिंह तोमर उम्र 45 साल को गोली जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम भी अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गई। माैके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

घटना की जानकारी मिलते गांव में अंबाह, पोरसा, महुआ, नगरा सहित मुरैना से पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button