मध्यप्रदेश

MP NEWS : मध्य प्रदेश में निजी वाहनों के लिए 13 हाईवे हुए टोल टैक्स फ्री !

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने निजी वाहनों के लिए 13 हाईवे को टोल टैक्स फ्री कर दिया है। इस रूट पर कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) पर ही टोल टैक्स लगेगा। दूसरे शब्दों में, पीले-बैरल टैक्सी किराए के लिए टोल टैक्स लागू होगा लेकिन निजी कार (Private Car) के लिए टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान नहीं किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में टोल टैक्स मुक्त राजमार्गों की सूची –

  1. होशंगाबाद-पिपरिया रोड (SH-67) 70 किमी.

  2. होशंगाबाद-तिमरनी मार्ग (SH-67) 72.40 कि.मी.

  3. हरदा-आशापुर-खंडवा रोड (SH-71) 113.20 किमी.

  4. सिवनी-बालाघाट रोड (SH-72) 87 कि.मी.

  5. रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ रोड (SH-29 और 62) 101.50 किमी।

  6. पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर रोड (SH-67) 161 कि.मी.

  7. देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर रोड (SH-64) 98.25 कि.मी.

  8. रीवा-बेउहारी रोड (SH-57) 80 किमी.

  9. बेउहारी-शाडोल रोड (SH-57) 85 कि.मी.

  10. रतलाम-झाबुआ रोड (SH-26) 102 कि.मी.

  11. गोगापुर-महिदपुर-घोसला रोड (SH-16) 45 कि.मी.

  12. मलेहारा-लौंडी-चांदला-अजयगढ़ रोड (SH-12) 60 कि.मी.

  13. चंदला-सरवई-गौरीहार-मटौंड रोड (SH-5) 43.70 किमी.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल 2022 को हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में उक्त सभी मार्गों को टोल टैक्स मुक्त घोषित कर दिया गया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 60 किलोमीटर के दायरे में दो टोल टैक्स नहीं लग सकते. यदि ऐसा है, तो उनमें से एक बंद हो जाएगा।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button