MP Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव को लेकर जियावन पुलिस ने कसा कमर थाना क्षेत्र मे निरीक्षक त्रिपाठी के नेतृत्व मे किया गया एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च ।
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे क्षेत्र मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए असमाजिक तत्वो , चुनाव को प्रभावित करने वाले कारकों से सख्ती से निपटने के लिए निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व मे जियावन पुलिस निरंतर तत्पर रहते हुए दिनांक 08/06/2022 को विशेष सशस्त्र बल एवं जिला बल के पुलिस जवानों के साथ थाना क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों एवं विभिन्न मतकेन्द्रो का निरीक्षण कर एरिया डोमिनेशन ग्राम हर्राविर्ती, जोगनी, सहुआर ,उमरहर , देवगवां, नौढिया, खोभा , देवसर बाजार, जियावन आदि विभिन्न ग्रामों मे फ्लैग मार्च किया गया।
निरीक्षक कपूर त्रिपाठी , उनि प्रदीप सिंह, उनि एन.पी. तिवारी, उनि, बीएन वर्मा, सउनि सुरेश वर्मा, सउनि मोहनलाल प्रजापति, सउनि रामनरेश पटेल, सउनि राजेश शुक्ला , सउनि गुलाब सिंह, प्र.आर. गुलाब सिंह, आशीष व्दिवेदी आदि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।