Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

MP Scam: 243.95 करोड़ रुपये उस बांध के निर्माण पर खर्च किए गए जो अभी तक बना ही नहीं

MP Scam: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। 243.95 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी बांध अब तक नहीं बन पाया है। आश्चर्य की बात तो यह है कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार ने 2018 से 2020 के बीच बांध और जल नहर बनाने वाली कंपनियों को बांध निर्माण का पैसा एडवांस में दे दिया था। मामला जिले के गोंड मुख्य सिंचाई परियोजना से जुड़ा है।

यह मामला सिंगरौली जिले का है। जल संसाधन विभाग के आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार, यह ठेका वर्ष 2019 में तत्कालीन कमल नाथ सरकार द्वारा हैदराबाद की एक कंपनी और मेसर्स पटेल इंजीनियरिंग के संयुक्त उद्यम को दिया गया था। जल वितरण नहर के निर्माण हेतु 243.95 करोड़।

इस परियोजना का नाम ‘गोंड वृहद सिंचाई’ रखा गया

इस परियोजना को ‘गोंड प्रमुख सिंचाई परियोजना’ कहा जाता है और इसे 28 मार्च, 2024 को पूरा होना था, लेकिन वर्ष 2019 से आज तक एक भी पाइपलाइन जमीन में नहीं बिछाई गई है और बांध का निर्माण भी शुरू नहीं हुआ है। सिंगरौली जिले के देवसर से भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम ने परियोजना की प्रगति पर विधानसभा में एक लिखित प्रश्न पूछा लेकिन उन्हें भी कोई जवाब नहीं मिला।

कमल नाथ सरकार में हुआ घोटाला-भाजपा

इस मामले पर मुकेश नायक ने कहा कि एमपी में लगातार घोटाले हो रहे हैं। 244 करोड़ रुपए दान दे दिए गए और आज तक बांध नहीं बन सका। इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारी ही बता सकते हैं। वैसे भी यह घोटाला तो कमल नाथ सरकार में ही हुआ है। जांच कराई जाएगी।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV