
वरिष्ठ राजनेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल मे उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली। बीते कुछ दिनों से उनकी हालत काफ़ी नाजुक बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हे आईसीयू मे भर्ती किया गया था। जहां नेताजी ने 82 वर्ष की उम्र मे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफ़ई ले जाया जा रहा है। उनका अंतिम संस्कार कल तीन बजे सैफई में किया जाएगा।
उनके बेटे अखिलेश यादव ने जानकारी देते हुए कहा, “मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे।