हिन्दी न्यूज

रीवा जिले की सौर ऊर्जा दिल्ली मेट्रो को भी बिजली उपलब्ध कराएगा।-PM मोदी

रीवा।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक आकर्षक वैश्विक बाजार के रूप में उभरा है।

PM मोदी ने मध्यप्रदेश के 750 मेगावॉट की रीवा जिले की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य देश में स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के केन्द्र में रूप में उभर कर सामने आएगा।

रीवा जिले की सौर ऊर्जा दिल्ली मेट्रो को भी बिजली उपलब्ध कराएगा।-PM मोदी

उन्होंने कहा,‘‘ सौर ऊर्जा भरोसेमंद,शुद्ध और सुरक्षित है और देश अब विश्व में सौर ऊर्जा उत्पादक शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है।’’मोदी ने कहा कि रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र केवल मध्य प्रदेश को नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो को भी बिजली उपलब्ध कराएगा।

रीवा जिले की सौर ऊर्जा परियोजना में 250-250 मेगावॉट की तीन सौर उत्पादक इकाइयां हैं और यह सौर पार्क के अंदर 500 हेक्टेयर की जमीन पर स्थापित हैं।

सौर पार्क को रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा विकसित किया गया था।आरयूएमएसएल मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी है।

भारत के एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य में मध्यप्रदेश की बड़ी भागीदारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक देश में एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने में मध्यप्रदेश बड़ी भागीदारी निभायेगा। प्रदेश में आगामी सौर परियोजनाओं के माध्यम से लगभग 10 हजार मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित होगी।

मध्यप्रदेश की आगामी सोलर परियोजनाएँ

नाम सौर पार्क

क्षमता(मेगावाट)

परियोजना

निर्माण एवं प्रांरभ वर्ष

उत्पादित यूनिट

(मि.यू.)

आगर

550

2020 — 2022

1250

शाजापुर

450

2020 — 2022

960

नीमच

500

2020 — 2022

1150

छतरपुर

1500

2020 — 2022

3200

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग

600

2020 — 2022

1300

मुरैना

1400

2020 — 2023

3000

कुल

5000

10860

प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री के कार्यों की सराहना

PM मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण सहित अन्य कार्यों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री के वक्तव्य को ध्यान से सुना तथा अंत में ताली बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button