हिन्दी न्यूज

किसनों के बुढ़ापे का सहारा : प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना में मिलेगा 36000 Rs पेंशन

PM Kisan Mann Dhan

PM Kisan Mann Dhan

भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना 2 हैक्टेयर भूमि तक के कृषकों, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष तक है, के लिये लागू की गई है। योजना के अन्तर्गत आयु अनुसार प्रीमियम की राशि निर्धारित है जो कि 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक मासिक योगदान राशि 55 से 200 रूपये तक है। आवेदन 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के पश्चात प्रतिमाह 3 हजार रूपये पेंशन का हकदार होगा।

सरकार कितना करेगी अंशदान

PM Kisan Mann Dhan में जितना योगदान किसान का होगा, उसी के बराबर योगदान सरकार भी पीएम किसान अकाउंट में करेगी। अर्थात आप का योगदान 200 रुपये है तो सरकार भी 200 रुपये का योगदान करेगी।

कितना मिलेगा मंथली पेंशन
PM Kisan Mann Dhan के तहत 60 की उम्र पूरी होने के बाद खाताधारक को 3000 रुपये मंथली पेंशन मिलेगी।

प्रीमियम नहीं भर पाए तो क्या होगा

अगर कोई किसान प्रीमियम नहीं भर पाएगा तो उसका पैसा नहीं डूबेगा। उसका जो पैसे जमा हुआ होगा उस पर बैंकों के सेविंग अकाउंट के बराबर का ब्याज मिलेगा।अगर पॉलिसी होल्डर किसान की मौत हो गई। तो उसकी पत्नी को 50 फीसदी रकम मिलती रहेगी।LIC किसानों के पेंशन फंड को मैनेज करेगा।  प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • PM Kisan Mann Dhan योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा।

किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

  • नेशनल पेंशन स्कीम, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) स्कीम, कर्मचारी भविष्य निधि स्कीम (EPFO) जैसी किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा स्कीम के दायरे में शामिल लघु और सीमांत किसान।
  • वे किसान जिन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दवारा संचालित प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना के लिए विकल्प चुना है।
  • वे किसान जिन्होंने श्रम और रोजगार मंत्रालय दवारा संचालित प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना के लिए विकल्प चुना है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Back to top button