Fashion

Navratri Saree : नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है ये साड़ी, आपको देंगे एथनिक लुक

Navratri Saree : देशभर में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है और मनाया जा रहा है। 9 दिनों के इस त्योहार के दौरान हर दिन देवी मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान महिलाएं हर जगह सजती-संवरती नजर आती हैं और सबसे ज्यादा क्रेज साड़ी पहनने का होता है। आज हम आपको साड़ी के कुछ स्टाइल से रूबरू कराते हैं जिन्हें आप नवरात्रि के मौके पर ट्राई कर सकती हैं। आपका यह एथनिक लुक आपको भीड़ में सबसे अलग दिखाएगा और खूबसूरत महसूस कराएगा।

Navratri Saree : नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है ये साड़ी, आपको देंगे एथनिक लुकसेम ओवरऑल साड़ी (Same Overall Saree)

एक ही ओवरऑल साड़ी लुक का मतलब है कि आपकी पूरी साड़ी और ब्लाउज एक जैसे दिखें यानी दोनों का रंग एक जैसा हो। आप चाहें तो रेड कलर चुन सकती हैं और अगर आप थोड़ा अलग लुक चाहती हैं तो इसे गोल्डन कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं।

Navratri Saree : नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है ये साड़ी, आपको देंगे एथनिक लुकगुलाबी जॉर्जेट सिल्क (Pink Georgette Silk)

नवरात्रि के मौके पर आप पिंक जॉर्जेट सिल्क साड़ी पहन सकती हैं या यह आपको परफेक्ट लुक देगी। यह एक ऐसा फैब्रिक है जो महिलाओं को शाही लुक देता है और अगर इस पर लेस वर्क किया जाए तो यह और भी खूबसूरत लगेगा। मैचिंग ब्लाउज पीस के साथ पहना जा सकता है।

Navratri Saree : नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है ये साड़ी, आपको देंगे एथनिक लुकऑर्गेजा सिल्क साड़ी (Organza Silk Saree)

अगर आप दुर्गा पूजा के दौरान सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो ऑर्गेना सिल्क साड़ी इसके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगी। पारदर्शी कपड़े की साड़ी अपने हल्के वजन के कारण आरामदायक होती है। इसे मैचिंग ब्लाउज और चोकर के साथ कैरी कर सकती हैं।

Navratri Saree : नवरात्रि में पहनने के लिए बेस्ट है ये साड़ी, आपको देंगे एथनिक लुकबनारसी ऑर्गेजा सिल्क साड़ी (Banarasi Organza Silk Saree)

त्योहारों के मौके पर ऑफ व्हाइट या क्रीम रंग की साड़ियां किसी भी महिला की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। सिल्वर लेस डिजाइन वाली इस तरह की साड़ी बहुत खूबसूरत लगती है। इसके साथ आप ब्लूस्टोन नेकपीस और गोल्ड या सिल्वर क्लच कैरी कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!