
प्रशासन का चमका बुल्डोजर एनसीएल गोरबी Block B परियोजना की 05 एकड़ भूम में बने जीर्ण शीर्ण 58 एलसीएच आवास ध्वस्त
माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश के पालन में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी परियोजना के आवासीय क्षेत्र में निर्मत एलसीएच आवासों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाकर ध्वस्त कर दिया गया ।
उल्लेखनीय है की इन जीर्ण शीर्ण आवासों को खाली कराये जाने हेतु ब्लाक बी परियोजना द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचका दायर की गई थी जिस पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 05.07.2022 को इन आवासों को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु निर्देशत किया गया ।
इस संबंध में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट चितरंगी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशत किया गया जिस पर तहसीलदार चितरंगी सुश्री जान्हवी शुक्ला को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्ति कया गया ।
प्रशासन का चमका बुल्डोजर
एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी परियोजना की 05 एकड़ भूमि में बने
जीर्ण क्षीर्ण 58 एलसीएच आवास ध्वस्त @PHQ_Editorial @DGP_MP @IG_Rewa @CollectorSGL pic.twitter.com/ipTl7EWSvb— SP SINGRAULI (@singrauli_sp) September 20, 2022
इसी क्रम मे पुलस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार संह द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलस सिंगरौली राजीव पाठक के अगुवाई में पुलस बल को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 20.09.2022 को उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवसर विकास सिंह मजिस्ट्रेट चितरंगी श्रीमती संपदा सर्राफ , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिंगरौली श्री राजीव पाठक द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर 58 अतिक्रामकों परिवारों को आवास रिक्त करने हेतु समझाईस दी गई ।
इस संबंध में पूर्व में भी अतिक्रामक परिवारों को आवास रिक्त करने हेतु निर्देशित कया गया था । अतिक्रामकों द्वारा अपना सामान स्वेच्छा से हटाया जाने के बाद एनसीएल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीबी मशीनों से 58 आवासों को ध्वस्त कर कर करोड़ों रुपये की 05 एकड़ एनसीएल भूम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।