Necklace For Karwachauth : इस करवाचौथ पर ट्राई करें ये बजट फ्रेंडली नेकलेस डिजाइन, मिलेगा क्लासी और रॉयल लुक

Necklace For Karwachauth : कोई भी पोशाक तब तक पूरी नहीं होती जब तक आप उसे शानदार आभूषणों के साथ न पहनें। इसलिए आपको अपने पहनावे के साथ-साथ अपनी ज्वेलरी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में कुछ यूनिक और ट्रेंडी ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो ये जूलरी कलेक्शन बेहद लाजवाब है। हालांकि, बॉलीवुड सुंदरियां जो भी पहनती हैं उसकी कॉपी आसानी से मिल जाती है, जो काफी बजट फ्रेंडली होती है।
लेयर्ड नेकलेस (Layered Necklace)
आजकल लेयर्ड नेकलेस काफी ट्रेंड में है और अगर वह डायमंड हो तो चमकता है और अलग दिखता है।
ऑक्साइड ज्वेलरी (Oxide Jewelery)
अब ऑक्साइड ज्वैलरी में कई नए पैटर्न नजर आने लगे हैं। इनका ट्राइबल स्टाइल आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इन्हें आप किसी भी कलर के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
ड्रॉप नेकलेस (Drop Necklace)
अगर आप इस फेस्टिव सीजन में इंटरनेशनल फैशन को फॉलो करना चाहती हैं तो शिल्पा की तरह अपने ज्वेलरी कलेक्शन में एक ड्रॉप नेकलेस जरूर शामिल करें। यह पैटर्न नेकलेस लहंगे के साथ-साथ वेस्टर्न वियर के साथ भी बहुत अच्छा लगता है।