Net Febric Blouse Design : ये लाजवाब नेट फैब्रिक ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन आपको देंगे रॉयल और परफेक्ट लुक

Net Febric Blouse Design : नेट फैब्रिक का चलन कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। इसलिए इस फैब्रिक से बना सूट, साड़ी या ब्लाउज हमेशा ही सुपरहिट लगता है। खासकर जब साड़ी ब्लाउज की बात आती है, तो किसी भी कपड़े की साड़ी के ऊपर नेट ब्लाउज पहना जा सकता है। सिंपल वाइट साड़ी और नेट ब्लाउज की पेयरिंग भी कमाल लगती है। तो चलिए आज हम आपको नेट फैब्रिक ब्लाउज से बने कुछ फैंसी और लाजवाब ब्लाउज डिजाइन दिखाते हैं।
Black Net Blouse
ब्लैक कलर में तैयार किया हुआ नेट फैब्रिक बाजार में आसानी से मिल जाता है। यह कपड़ा लें और अस्तर के लिए साटन कपड़े का उपयोग करके इस ब्लाउज को बनाएं। नेकलाइन बोट शेप रखने के बाद स्लीव्स को इस तरह से स्टाइल करना न भूलें।
Pink Net Blouse
यह खूबसूरत नेट ब्लाउज़ सूती कपड़े से सिला हुआ है। अगर आप अपने लिए बैकलेस ब्लाउज सिलवाना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस ब्लाउज में नेट वर्क के अलावा पोटली बटन का भी इस्तेमाल किया गया है।
Net Blouse
इस हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज़ में आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। अपनी साड़ी को इस ब्लाउज़ के साथ मैच करें जिसे आपने विशेष रूप से पार्टी में पहनने के लिए सहेज कर रखा है। खूबसूरत साड़ी और इस स्टाइलिश ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।