फारेस्ट अफ़सर का अनोखा विज़िटिंग कार्ड, रोपने के बाद उग जाएगा तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधो हम भारतीयो के लिए बेहद ख़ास है।पौराणिक मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। इसके साथ ही आर्थिक तौर पर भी लाभ मिलता है। यह बात आपको क्यों बता रहें हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आईएफएस प्रवीण कासवान अने ट्विटर अकाउंट से अपना पर्सनल विज़िटिंग कार्ड शेयर किया। इस विजिटिंग कार्ड की विशेषता यह है की जब कोई इसे मिट्टी में रोप देगा तो इससे एक तुलसी पौधा उग जाएगा। कासवान ने कहा कि इस कार्ड को बानने का मकसद कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर करना नहीं बल्कि पौधा लगाने के लिए लोगों को मोटीवेट करना है।
आईएफएस प्रवीण ने कार्ड की तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
“तो अब मेरे ऑफिस में आने वाले व्यक्ति को यह मिलेगा। इस कार्ड को मिट्टी में लगाने से तुलसी का पौधा होगा।”
So now anybody coming to my office is getting this. This card when planted grows into a bright basal plant. Thanks @WildLense_India. pic.twitter.com/xL9xgPCbbF
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 1, 2020
