अवैध रेत परिवहन करते हुए दो आरोपी सहित रेत से भरे ट्रैक्टर जप्त।SINGRAULI NEWS

श्रीराम विश्वकर्मा, बैढ़न(खुटार)।। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रात के अंधरे में ग्राम खजूरी तरफ से कुछ ट्रैक्टर अवैध रूप से म्यार नदी से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर ग्राम खुटार तरफ आ रहे है।

मुखबीर सूचना को प्राथमिकता पर लेते हुए चौकी प्रभारी मुकेश झारिया के द्वारा हमराह स्टाफ व मौके के स्वतंत्र साक्षियों को लेकर ग्राम खजूरी तरफ रवाना हुए तो दक्षिण टोला ग्राम खुटार में सामने तरफ से दो ट्रैक्टर आते दिखे जिन्हें हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा गया जिसमें अवैध रेत लोड था चालको से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम 1. हरीकृपाल पटेल पिता रामजनम पटेल उम्र 19 वर्ष 2. जितेंद्र केवट पिता कौशल केवट उम्र 19 वर्ष निवासी करकोसा जिनके ऊपर 0134/20 धारा 379,414 भा.द.वि. म.प्र. खनिज गौढ़ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश किया गया।
