
धर्मेन्द्र शाह।। सिंगरौली जिले के बरगवा रेंज अंतर्गत ग्राम ओवरी के परसापार मोहल्ले में 75 वर्षीय कुंज लाल प्रजापति के ऊपर अचानक से भालू ने हमला कर दिया लेकिन वृद्ध कुंज लाल प्रजापति ने हार नहीं माना उसका सामना किया, शोर मचाया ,भालू वहां से भाग गया हो गई।
फिलहाल वृद्ध की हालत ठीक बताई जा रही है परिजनों द्वारा इलाज हेतु उसे स्वास्थ्य केंद्र बरगवां ले जाया गया है।
