
धर्मेंद्र शाह।। सिंगरौली जिले के तहसील सरई अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत दूधमनिया आगनबाडी, आशा कार्यकर्ता के द्वारा गांव में रूटीन टीकाकरण तथा मलेरिया मच्छरों से बचाव हेतु गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा । गांव में कुपोषण ग्रस्त बच्चों तथा महिला व पुरुष को समझाइश दी रही है कि आप लोग पोषण आहार युक्त भोजन का प्रयोग करें तथा कुपोषण बच्चों को सरई स्वस्थ केंद्र मां और बच्चों को भेजा जा रहा है और मलेरिया से बचाव हेतु मच्छरदानी का जरूर उपयोग करें।

