
सिंगरौली। निर्माणाधीन एनएच -39 सीधी सिंगरौली के भलुगढ़़ नाले में एक टीपर वाहन घुस गई और पलट गई। जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई। टीपर कोयला लेकर हिंडालको कोलयार्ड में जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टी पर वाहन क्रमांक एमपी 66 एच 1739 मोरवा क्षेत्र से कोयला लेकर महान हिंडालको परियोजना बरगवा के कोलयार्ड में जा रहा था। भलुगढ़ निर्माणाधीन नाले की पुलिया में एक टीपर वाहन अनियंत्रित हो कर घुस गया, और पलट गई। । इस घटना में चालक संतोष कुमार की मौत हो गई।
NH 39 सीधी-सिंगरौली : गुणवक्ता में कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।-कलेक्टर