Nose Pin Design : महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना बहुत पसंद होता है। उनके सोलह श्रृंगार में नोज पिन का भी अहम् किरदार होता है। महिलायें नोज पिन रोजाना पहनती है और कही बाहर या किसी ख़ास फंक्शन में जाती है तो पर भी पहनती है। नोज पिन का वैसे तो बहुत सारे डिज़ाइन आपको मार्केट में मिल जायेंगे। लेकिन आज हम आपको नोज पिन के कुछ यूनिक और ट्रेंडी डिज़ाइन दिखाने जा रहे है जो अपने आप में बहुत खूबसूरत है ये आपके लुक को निखार कर सामने लायेंगे।
Gopa Nose Pin
किसी ख़ास फंक्शन में पहनाकर जाने के लिए बेस्ट है ये नोज पिन। इस नोज पिन को आप अपने हर ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती है। अगर आपको भी यह नोज पिन पसंद है तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है। इसकी कीमत 10,000 रूपये से लेकर 15,000 रुपये तक है।
Wahida Nose Pin
यह डायमंड नोज़ पिन 18Kt सोना (0.4 ग्राम) हीरे के साथ (0.0200 Ct) से बना हुआ है। इस डिज़ाइन में ब्लू स्टोन का भी शानदार कार्य किया गया है जो इस डिज़ाइन खूबसूरती में चाँद चाँद लगा रहा है। अगर आपको भी कुछ हटके ट्राई करना है तो आप इसे जरुर ट्राई करे। इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये से 7000 रुपये तक है आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती है।
Fullan Nose Pin
गोल नोज पिन का यह डिज़ाइन बहुत खूबसूरत है, यह आपके खूबसूरती को दोगुना कर देगा। इस नोज पिन को आप किसी भी साड़ी के साथ ट्राई कर सकती है। यह आपके हर ऑउटफिट पर फिट बैठेगा। इसकी कीमत 10000 रुपये से 12000 रूपये तक है। इस डिज़ाइन को आप चाहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती है।