Personal financeबिज़नेस न्यूज़

अब इस बैंक में खुलेगा बिना पैन कार्ड से खाता, जानिए क्या है नियम

 IFSC Gift City Bank : विदेशी कंपनियों को भारतीय बैंकों में खाता खोलने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन वित्त मंत्रालय ने इस बार विदेशी कंपनियों को बड़ी राहत दी है। सरकार गिफ्ट सिटी बैंक अकाउंट यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी को टैक्स-न्यूट्रल विकल्प के तौर पर प्रमोट कर रही है। गुजरात स्थित IFSC Gift City Bank में खाता खोलने के लिए किसी भी विदेशी या अनिवासी को पैन कार्ड के बजाय फॉर्म -60 में एक घोषणा पत्र भरकर खाता खुलवा सकता है।

ऐसे होगा बैंकों को फायदा

नियमों में बदलाव के बाद अब अनिवासी भारतीय और विदेशी कंपनियों के लिए बैंक में खाता खुलवाना आसान हो जाएगा। इससे बैंक के अवसर भी बढ़ेंगे और उन्हें बिजनेस के ज्यादा मौके मिलेंगे। इसमें न केवल भारतीय बैंक बल्कि विदेशी बैंक भी GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग इकाइयाँ स्थापित कर सकते हैं। IBU के जरिए देश में विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाएं खुलने जा रही हैं। इसमें खुली बैंक शाखा को विदेशी बैंक शाखा माना जाएगा। वैसे ही नियम उन पर भी लागू होंगे।

जाने गिफ्ट सिटी Bank के लाभ

  • यह भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।
  • इनमे टैक्स से जुड़े कई नियमों में छूट मिलेगी।
  • इसमें कंपनियों और संगठनों को इनकम टैक्स में छूट के साथ-साथ जीएसटी में भी फायदा मिलेगा।
  • सेवाओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।
  • बिजली शुल्क, पीएफ और किराए पर सब्सिडी का लाभ मिलता है।

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!