सोनभद्र।। NTPC सिंगरौली शक्तिनगर में सीआईएसएफ़ फायर विंग Fire Wing Of CISF द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह-2022 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, NTPC सिंगरौली उपस्थित रहे।
श्री बसुराज गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में सीआईएसएफ फायर विंग Fire Wing Of CISF द्वारा देश के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों, विशेषकर उपक्रमों में प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ अमूल्य सेवाएं प्रदान करने हेतु सराहना की। उन्होंने 14 अप्रैल 1944 मुंबई डॉक यार्ड घटना में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के उत्सव के महत्व का उल्लेख किया।
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब ) इकाई कमांडेंट, श्री गोपाल दत्त ने स्वागत भाषण में सिंगरौली फायर विंग Fire Wing Of CISF की उपलब्धियों के बारे सभी को अवगत कराया एवं कहा कि सीआईएसएफ इकाई भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ देश की सेवा करती रहेगी।
समापन समारोह के दौरान सीआईएसएफ CISF शक्तिनगर की फायर विंग ने फायर स्टेशन पर अग्निशमन प्रदर्शन का आयोजन किया, जिसमे संयंत्र में आग पर काबू पाने के करतब आदि दिखाये गए। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान संयंत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कामगारों, विभिन्न स्कूलो के बच्चो, सीआईएसएफ CISF सिक्यूरिटी विंग के बल सदस्यों एवं सीआईएसएफ CISF के महिला गृहणियों के लिए फर्स्ट एड फायर फाईटिंग प्रशिक्षण के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का समापन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (केऔसुब) के डिप्टी कमांडेंट श्री वी. विधुन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
समापन समारोह में श्री बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई), अन्य एनटीपीसी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सीआईएसएफ के बलकर्मी आदि उपस्थित हुए।