हिन्दी न्यूज

NTPC ने केरल में 22 मेगावॉट की सौर क्षमता चालू की।

पब्लिक सेक्टर की बिजली कंपनी NTPC ने शुक्रवार को केरल के कायमकुलम में जल क्षेत्र में स्थापित 22 मेगावॉट की सौर क्षमता के वाणिज्यिक परिचालन की घोषणा की।

NTPC ने एक बयान में कहा कि इस इकाई का वाणिज्यिक परिचालन बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। यह क्षमता 92 मेगावॉट की कायमकुलम में जलाशय में लगने वाली परियोजना (फ्लोटिंग) का हिस्सा है।

बयान के अनुसार क्षमता के सफलतापूर्वक चालू होने केरल ने 31 मार्च को इस इकाई के वाणिज्यिक रूप से शुरू होने की घोषणा कर दी।

इसके साथ, NTPC की खुद की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता 54,516.68 मेगावॉट पहुंच गयी है। वहीं समूह के स्तर पर कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 68,631.68 मेगावॉट और 67,971.68 मेगावॉट है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button