होम हेड लाइन मध्य प्रदेश मनोरंजन बिजनेस पर्सनल फाइनेंस ब्यूटी फैशन
---Advertisement---

NTPC प्लांट से एक युवक लापता हो गया और उसे खोजने में पुलिस असफल हो रही है – कांग्रेस युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान

News Desk

By News Desk

Updated on:

---Advertisement---

सिंगरौली। विंध्यनगर क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करने वाला एक युवक लापता हो गया जिसका कई घंटों बीत जाने के बाद भी विंध्यनगर पुलिस को कोई सुराग नही मिला उधर लापता युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,वही उक्त मामले में लापता युवक के परिजनों का कहना है साहब मेरा बेटा लापता है और पुलिस मामले को गम्भीरता से नही ले रही है अगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेती तो मेरा बेटा अब तक मिल गया होता।

साहब नही लगता कि मेरा बेटा अब वापस मिलेगा

लापता युवक के पिता ने रोते हुए बताया कि साहब मेरा बेटा नही मिल रहा है जरूर एनटीपीसी के अधिकारियों ने कुछ कर दिया ओर पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करने में जुटी है एंव ढूढने का नाटक कर रही है।

क्या था मामला

NTPC प्लांट में अजित दुबे निवासी खजूरी नामक व्यक्ति कार्य करता था जो पिछले दिनों से लापता है।

पीड़ित पिता को न्याय दिलाना गुनाह है क्या ? – राजेश सोनी 

एक पीड़ित पिता को न्याय दिलवाने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मीयो ने हमारे पार्टी के एक कार्यकर्ता को पकड़कर अंदर ले गई जो बहुत ही दुखद है,हमारे पार्टी के एक सदस्य की बस इतनी गलती थी कि वह एक पीड़ित पिता जिसका बेटा NTPC प्लांट में कार्य करता था जो पिछले दिनों से लापता है उसी लापता युवक के पिता को न्याय दिलवाने के लिए शांति पूर्वक NTPC गेट पर धरना कर न्याय दिलवाने की कोशिश कर रहा था। विंध्यनगर पुलिसकर्मियों ने हमारे पार्टी के कार्यकर्ता को ज़बर्दस्ती पकड़कर थाने ले गये।


यह भी पढ़े : NTPC गेट के सामने लापता युवक को जल्द ढूँढे जाने के मांग करते हुए शांतिपूर्वक धरना पर बैठे रिश्तेदार और “AAP” नेता को पुलिस थाने ले गई।


 

एक ऐसा पावर प्लांट जहां 24 घंटे सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है और तीसरी आंख  कैमरे से निगरानी होता है, उसके बाद भी एक युवक प्लांट से गायब हो जाता है और NTPC अधिकारियों को कुछ पता ही नही है कि युवक कहां गायब हो गया है। कहीं प्लांट में किसी घटना का शिकार हो गया और उसकी लीपापोती तो नहीं की जा रही है।


यह भी पढे :मध्यप्रदेश : वसूली करने वाले एसआई को एसपी ने किया निलंबित,बोले तुम पुलिस विभाग के लिए कलंक हो


 

एक पीड़ित पिता के न्याय की लड़ाई में शामिल होना गुनाह है- अनिल द्विवेदी 

अनिल द्विवेदी पूर्व संयोजक आम आदमी पार्टी ने बताया कि हम तो एक पिता को न्याय दिलवाने के लिए शांति पूर्वक धरना दे रहे थे,लेकिन  विंध्यनगर पुलिस पीड़ित पिता को न्याय देने के वजाय हमें जबरजस्ती पकड़कर थाने ले गई।

जब उर्जांचल टाईगर  के रिपोर्टर ने अनिल द्विवेदी से पूछा कि आप को विंध्यनगर पुलिस पकड़कर थाने ले जाने के बाद क्यो छोड़ दिया तो अनिल द्विवेदी ने कहा कि हमने कोई गुनाह नही किया इसलिए विंध्यनगर पुलिस ने छोड़ दिया और विंध्यनगर पुलिस ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही लापता युवक को ढूढ निकालेगी। अगर पुलिस लापता युवक को नही खोज पाई तो हम धरना प्रदर्शन कर पीड़ित पिता को न्याय दिलायेगे। यह लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक पीड़ित पिता को न्याय न मिल जाये।

NTPC प्रबंधक मामले को गोल-मोल घुमा रहा है -प्रवीण सिंह चौहान कांग्रेस नेता 

बड़े ताबजुब की बात है NTPC प्लांट से एक युवक लापता हो गया और उसे खोजने में पुलिस असफल हो रही है,हमारे जिले का एक युवक जो NTPC पावर प्लांट में काम कर रहा था जो पिछले दिनों प्लांट में काम करने गया लेकिन अभी तक वापस नही लौटा है।  इतना ही नही NTPCका प्रबंधक उक्त मामले में गोल- मोल घुमा रहा है,अगर लापता युवक नही मिलता है तो हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
News Desk

News Desk

URJANCHAL TIGER  दैनिक समाचार पोर्टल और मासिक पत्रिका,  वर्तमान मामलों और मीडिया विश्लेषण का एक मंच है। हम स्वतंत्रता और पारदर्शिता को महत्व देते हैं और मानते हैं कि दोनों, लोकतंत्र और स्वस्थ समाज के अभिन्न अंग हैं। यह समाचार मीडिया पर भी लागू होता है, जिसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है।

---Advertisement---
Live TV