सिंगरौली

क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन द्वारा NTPC सिंगरौली का दौरा

देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली का दौरा किया गया । श्री  सेन ने विद्युत गृह की प्रचालन प्रणालियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव सहित अबाध विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न निर्देश दिए।

श्री देबाशीष सेन ने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि, यह गर्व का विषय है कि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना विगत 40 वर्षों से निर्बाध विद्युत उत्पादन कर देश को रोशन कर रही है एवं एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत उत्पादन में देश की सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं में भी शुमार है।

एनटीपीसी इस देश में विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुकी है एवं भारत सरकार कि अपेक्षाओं के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से विकास कर रही है । उन्होंने कहा कि, एनटीपीसी न
सिर्फ रोशन भारत का पर्याय है बल्कि सामाजिक विकास का भी आईना है, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से असंख्य लोग एनटीपीसी से लाभान्वित हो रहे हैं।

श्री देबाशीष सेन द्वारा प्लांट विजिट के दौरान सीडब्ल्यू डक्ट एरिया स्टेज-1, सीडब्ल्यूपीएच साइड, एफजीडी स्टेज-2 साइट, स्टेज-3 प्रस्तावित एरिया, सीडब्ल्यू डक्ट एरिया स्टेज -1 स्विचयार्ड साइड सहित प्लांट के विभिन्न यूनिट एवं महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

श्री देबाशीष सेन द्वारा यूनियन एवं एसोशिएशन के मानद प्रतिनिधिगण के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी। तत्पश्चात,श्री देबाशीष सेन की अध्यक्षता में सभी विभाग प्रमुख के साथ स्टेशन समीक्षा की गयी।

श्री देबाशीष सेन एवं श्रीमती करबी सेन, उत्तरा महिला मंडल-लखनऊ के सम्मान में एनटीपीसी सिंगरौली में वनिता समाज के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वनिता समाज की सम्मानित सदस्याओं ने विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक लोक नृत्यों पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दी और सामाजिक विषय पर नाटक प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर श्रीमती करबी सेन, उत्तरा महिला मंडल-लखनऊ एवं श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली के कर कमलों द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन एवं दिव्याङ्ग जनों को ट्राईसाइकल का वितरण किया गया।

श्री देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), श्रीमती करबी सेन, अध्यक्षा,उत्तरा महिला मंडल (लखनऊ), श्री बसुराज गोस्वामी, श्रीमती जयिता गोस्वामी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री बी एन झा,महाप्रबंधक (रखरखाव), डॉ. एस.के. खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफजीडी, टीएस), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी और बीएमडी),श्री जोसेफ बास्तियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन), श्री ए के सिंह,महाप्रबंधक(प्रचालन),श्री बिजॉय कुमार सिकदर , मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी, सिंगरौली के अन्य सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे ।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button