हिन्दी न्यूज

एनटीपीसी सिंगरौली में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी।

राष्ट्रीय सद्भाव एवं एकता को समर्पित एनटीपीसी सिंगरौली में दिलाई गयी आतंकवाद विरोधी शपथ
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में राष्ट्रीय सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने हेतु बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एवं बी एन झा, महाप्रबंधक (मैंटेनेंस), एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा दिनांक – 21.05.2022 आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गयी।

मुख्य महाप्रबंधक  बसुराज गोस्वामी ने कहा कि भारत एवं पूरे विश्व भर आतंकतवाद जैसी बड़ी समस्या से जूझ रहा रहा। इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते भी कर्मचारियों एवं संविदा कर्मचारियों से अनुरोध किया कि सभी आतंकवाद को रोकने हेतु सार्थक कदम उठाएंगे।


Also Read : Viral Video: ‘डूबते को तिनके का सहारा’ इस कहावत को सच कर रहा, डूबते हुए इस चूहे का विडियो !


भारतीय नागरिकों के बीच राष्ट्रीय सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। यह सभी साथी नागरिकों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और समझ को बढ़ावा बनाए रखने और सामूहिक रूप से बुरी ताकतों से लड़ने के लिए मनाया जाता है।


Also Read : MP Free Electricity Connection Scheme: घर बैठे पाए मुफ्त बिजली कनेक्शन ! जानिए पूरी डिटेल।


इस अवसर पर सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई),जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक मैनेजमेंट),बिजोय कुमार सिकदर, (विभागाद्यक्ष मानव संसाधन) अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानिद प्रतिनिधिगण, संविदा कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहें ।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button