बिज़नेस न्यूज़

एनटीपीसी सिंगरौली में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बैठक

NTPC Singrauli एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर, में बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, प्रदीप कुमार चंदेल, सीओ, पिपरी, सोनभद्र की अध्यक्षता में सुरक्षा एवं जागरूकता बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य टाउनशिप और प्लांट के सभी निवासियों के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना था।NTPC Singrauli, meeting to strengthen the security system

इस बैठक के दौरान बसुराज गोस्वामी ने टाउनशिप निवासियों,सीआईएसएफ, निजी एजेंसी सुरक्षा गार्डों और स्थानीय पुलिस प्रशासन के बीच आपसी सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला एवं सुरक्षा के प्रमुख पहलुओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर ज़ोर दिया।


Click to Know about Singrauli 


प्रदीप कुमार चंदेल ने कहा की विशेष रूप से किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा बनाए रखने के सभी को चौबीसों घंटे सतर्क, चौकस और चुस्त रहने की सलाह दी। एवं आश्वासन दिया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन सभी टाउनशिप निवासियों को सुरक्षित रखने हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा ।NTPC Singrauli, meeting to strengthen the security system

बैठक के दौरान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर गहन चर्चा हुई एवं सभी संबंधित सदस्यों द्वारा प्लांट और टाउनशिप की सुरक्षा से संबन्धित बहुमूल्य सुझाव दिए गए।

इस बैठक में बिजॉय कुमार सिकदर,विभागाद्यक्ष (मानव संसाधन विभाग) पुरषोत्तम लाल, उप महाप्रबंधक( मानव संसाधन ) मिथिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी, शक्तिनगर, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण, सीआईएसएफ कर्मी,निजी टौंशिप सुरक्षा एजेंसी,अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहें।NTPC Singrauli, meeting to strengthen the security system

Google News

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!