Tech

100W फ़ास्ट चार्जिंग और 512GB की स्टोरेज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ रही Nubia Z60 Fold

Nubia Z60 Fold : ZTE के स्वामित्व वाली Nubia का पहला Foldable Smartphone Nubia Z60 Fold हो सकता है जिसे जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी ने अभी तक Official तौर पर Handset की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके बारे में Leaks Online शुरू हो गए हैं। जिसके बारे में कहा जाता है कि फोन में 7.3 इंच का AMOLED Display है। इसमें Snapdragon 8 Series का चिपसेट और 512GB की Storage दी जा सकती है। यह फोन 100W Fast Charging के साथ 5000mAh की Battery के साथ आता है।

Nubia Z60 Fold

Nubia Z60 Fold Foldable Smartphone के Specification Leaks होने लगे हैं। Nubia कंपनी के Upcoming Device के Display, Processor और Battery के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। Popular Tipster Pers Googlani (@passionategeekz) ने PriceBaba के साथ इसके Specification साझा किए। इस फोन को साल की आखिरी तिमाही में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। इसे तीन कलर Variant में पेश किया जा सकता है। यहां Device का Model Number भी दिया गया है जिसे NX801J बताया जा रहा है।

Nubia Z60 Fold

Tipster ने यहां Nubia Z60 Fold के Specification का जिक्र किया है। इस फोन में 7.3 इंच का AMOLED Display दिए जाने की संभावना है। Nubia Z60 Fold में 12GB तक RAM और 512GB तक Storage की सुविधा होगी। इसमें 5000 mAH की Large Battery मिलेगी, जिसके साथ 100W Fast Charging Support मिलेगा। Leak में Snapdragon 8 Series Chipset होने की बात कही जा रही है।

Nubia Z60 Fold

Nubia Z60 Fold Smartphone की अभी कंपनी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए इस खबर को पूरी तरह सच नहीं माना जा सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी धीरे-धीरे इस Device के बारे में जानकारी जारी करना शुरू कर सकती है। Samsung, Vivo, Motorola, Oppo, Xiaomi, Huawei और Tecno जैसे Brands के पास पहले से ही बाजार में Foldable Smartphone हैं। यह देखा जाना बाकी है कि ZTE का नूबिया अपने Foldable Smartphone के साथ क्या अलग पेश करता है।

Nubia Z60 Fold

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!