
Office Earring Design : जिस तरह ऑफिस जाने के लिए हम अपने कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं, उसी तरह किस स्टाइल की एक्सेसरीज पहननी है ये भी हम ही तय करते हैं। इसके बारे में हमेशा सोचते रहें. कई बार हम ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनते हैं जिनके साथ हमें पता नहीं होता कि कौन से ईयररिंग्स स्टाइल करें ताकि हम अच्छे दिखें। ऐसे में आप यहां से इयररिंग डिजाइन ऑप्शन सर्च कर सकती हैं ताकि लुक भी क्लासी लगे और आप इन्हें स्टाइल करने में कंफर्टेबल महसूस कर सकें।
हार्ट शेप स्टड इयररिंग्स
अगर आप स्टड ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो हार्ट शेप ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स देखने में छोटे लगते हैं लेकिन पहनने पर क्लासी लगते हैं। इसे आप ऑफिस में आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स आपको 250 से 300 रुपए के बीच मिल सकते हैं।
हूप्स इयररिंग्स
मार्केट में आपको अलग-अलग तरह के हूप ईयररिंग्स के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप ऑफिस वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको स्टोन वर्क हुप्स, सिंपल हुप्स, ज़िगज़ैग हुप्स आदि जैसे अधिक विकल्प मिलेंगे। इस तरह के ईयररिंग्स आपको 200 से 300 रुपए के बीच मिल सकते हैं।
पर्ल इयररिंग्स
आजकल पर्ल डिजाइन वाली ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है। अगर आप भी इस तरह की ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो ऑफिस के लिए इसके ऊपर एक जोड़ी मोती इयररिंग्स (मोती ज्वेलरी डिजाइन) स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के ईयररिंग्स देखने में खूबसूरत लगते हैं और इन्हें पहनने के बाद आपका लुक भी निखरता है। आप इसे बाजार से 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं.