
Oil for curly hair: क्या आपके बाल घुंघराले होने के साथ बालों में हमेशा ड्राई और फ्रिजी बना रहता है? ऐसे में आप दूसरों की बालों की तुलना में खुद को ट्रीटमेंट की जरुरत पढ़ती है। शैंपू से लेकर तेल तक अलग-अलग प्रकार की चीजों का घुंघराले बालों के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको ऐसे तेल के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल घुंघराले बालों के लिए किया जाता हैं।
घुंघराले बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए-Oil for curly hair in hindi
1. अरंडी का तेल- Caster oil
अरंडी का तेल घुंघराले बालों के लिए कई प्रकार से लाभदायक है। यह तेल विटामिन-ए, फैटी एसिड और ओमेगा 9 जैसे गुण युक्त अरंडीतेल बालों को कोमल बनाने में मदद करता है। ये तेल आपके बालों को पोषण के साथ बालों में जान लाता है और इससे उसका टैक्सचर सही होता है। तो आप नारियल का तेल लें और उसमें 1 चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
2. एवोकैडो का तेल- Avocado oil

एवोकैडो का तेल बालों के टैक्सचर को सही करने में मदद करता है, जिसमें में अमीनो एसिड की अच्छी मात्रा होती है। इस तेल से बालों की ग्रोथ बढ़ने के साथ-साथ इनमें जान भी आती है। एवोकैडो का तेल लगाने से बालों की ड्राईनेस कम होती है और बालों में अंदर से जान आती है।
3. जैतून का तेल-Olive Oil
जैतून का तेल, बालों को अंदर से मजबूत रखने में मदद करता है। बालों के अंदर तेल के कणों को लॉक करता है और बालों को स्वस्थ रखने में सहायता करता है। यह बालों की ड्राईनेस को कम करने के साथ ही साथ इनमें जान भी लाता है। इससे बालों में सुधार आता है और साथ में बालों को सुन्दर बनता है ।