Fashion

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से कुछ नया और स्टाइलिश बनाये

Old Saree Reuse : अक्सर आपने कई महिलाओं को देखा होगा जो अपनी पुरानी साड़ियों को कई सालों से पहनती आ रही हैं क्योंकि उन्हें उनसे बहुत प्यार है और वे उन्हें फेंकना नहीं चाहती हैं। साड़ी की ये लत इतनी है कि वे इसे तब भी रखती हैं जब वे इसे नहीं पहनतीं। ऐसे में आप कुछ फैशन टिप्स की मदद से अपनी पुरानी साड़ियों से कुछ नया और स्टाइलिश बना सकती हैं। जिससे आपको साड़ी को फेंकना नहीं पड़ेगा और इसका उपयोग किया जा सकेगा। आज हम आपके लिए पुरानी साड़ियों से नई स्टाइलिश ड्रेस और दुपट्टे बनाने के कुछ फैशन टिप्स लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से कुछ नया और स्टाइलिश बनायेदुपट्टा

हैवी दुपट्टे भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। बाजार में ये दुपट्टे 1,000 से 15-20,000 रुपये तक में उपलब्ध हैं। इन दुपट्टों का इस्तेमाल आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ियों से कर सकती हैं। आप चाहें तो स्टॉल बनाएं या फिर साड़ी के बीच वाले हिस्से को स्कार्फ या भारी दुपट्टे के लिए इस्तेमाल करें।

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से कुछ नया और स्टाइलिश बनायेस्कर्ट

स्कर्ट काफी समय से ट्रेंड में है। ऐसे में आप बनारसी साड़ी को स्कर्ट से रिप्लेस कर कुछ नया पहन सकती हैं। बनारसी फैब्रिक स्कर्ट को जो फ्लेयर देता है वह बेहद खूबसूरत लगता है। आप इसे फॉर्मल पार्टियों से लेकर शादी के फंक्शन तक कहीं भी पहन सकती हैं।

Old Saree Reuse : पुरानी साड़ियों से कुछ नया और स्टाइलिश बनायेलहंगा

बाजार से खरीदने पर भारी लहंगे भी महंगे पड़ते हैं। आजकल शादी समारोहों में भारी लहंगा पहनने का चलन है। इसके लिए बनारसी साड़ियां बहुत उपयोगी हैं। लहंगा बनाने के लिए साड़ी की पूरी लंबाई का उपयोग किया जा सकता है। आमतौर पर लहंगा बनाने में इतने कपड़े का इस्तेमाल नहीं होता है, लेकिन जब आपके पास ज्यादा कपड़ा हो तो आप अपने डिजाइनर से लहंगे में और कलियां जोड़ने के लिए कह सकती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!