
सिंगरौली में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौके पर मौत और सवार युवक चोट लगने से गंभीर हो गया। यह घटना मोरवा थाना क्षेत्र गोरबी पुलिस चौकी अंतर्गत लोटान गांव का है। जहां चालक समेत दो लोग सीमेंट पहुंचाकर वापस जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई और सवार युवक गंभीर है।
यह भी पढ़े : Singrauli News: 2 बाइको की आपने-सामने हुई जोरदार टक्कर, बाइक चालक गंभीर रूप से घायल।
गोरबी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम के समय बरमानी गांव में बन रहे मकान में सीमेंट पहुंचाकर ट्रैक्टर लौट रहा था। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और उसके पलटने से चालक संजय कुमार बैगा पिता राजबली बैगा (19) बिरकुनिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और ट्रैक्टर पर सवार रामबाबू वैश्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़े : Singrauli News : दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में 6 वर्षीय बालक की मौत।
इस हादसे के बाद जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव गृह में रखवा दिया गया और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।