Tech

OxygenOS 13.1 स्किन और 5000 mAH बैटरी के साथ लॉन्च हो रहा OnePlus Nord N30

OnePlus Nord N30 : OnePlus का लोकप्रिय अपकमिंग Smartphone OnePlus Nord N30 लॉन्च होने की राह पर है। यह हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 Lite का Rebranded Version है, जिसे कंपनी ने भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च किया था। अब कंपनी North अमेरिकन मार्केट के लिए OnePlus Nord N30 लाने जा रही है। इसके लॉन्च से पहले फोन को जानी-मानी बेंचमार्क वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

OnePlus Nord N30 को पश्चिमी Smartphone मार्केट में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है। इसके लॉन्च से पहले फोन को अब बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। MSP की रिपोर्ट के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर CPH2513 गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। यह स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB RAM के साथ पेयर किया गया है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आने वाला है। जिसके ऊपर OxygenOS की स्किन नजर आएगी। इसके बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर में 888 प्वाइंट्स जबकि मल्टीकोर टेस्ट में 2076 प्वाइंट्स हासिल किए।

OnePlus Nord N30 के Specification की अभी कंपनी द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जहां इसके प्रोसेसर, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पता है, वहीं गीकबेंच लिस्टिंग में ऊपर स्किन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord N30 में OxygenOS 13.1 स्किन होगी। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। OnePlus Nord N30 फोन को Google Play कंसोल पर भी देखा गया था। यह Nord CE 3 Light का Rebranded Version होने का पता चला था। अब कंपनी इसमें Nord CE 3 Light के Specification देती है या इसके साथ कुछ अतिरिक्त फीचर देती है, यह फोन लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा।

Google News
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!