
Oppo Find N3 Flip : Oppo ने भारत में अपना Find N3 Flip फोन को क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक और स्मूथ ब्लैक में लॉन्च किया है। यह क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन मीडियाटेक के ऑक्टाकोर डाइमेंशन 9200 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह 12GB रैम वाला स्मार्टफोन 22 अक्टूबर से ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Oppo Find N3 Flip कीमत और ऑफर्स
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। ओप्पो यूजर्स को अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। 12,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है। इन ऑफर से इस स्मार्टफोन की कीमत में 20,000 की कटौती हो जाएगी और फोन की कीमत 74,999 रुपये होगी।
Oppo Find N3 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Find N3 Flip में 6.8 इंच फुल एचडी (1,080×2,520 पिक्सल) एलटीपीओ इंटरनल स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तक है। इसके 3.26-इंच (382×720 पिक्सल) कवर डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 900 निट्स है। इसमें Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का कैमरा है। इसकी 4,300 mAH की बैटरी 44W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।