सिंगरौली

देवसर शासकीय महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा किया गया उन्मुखीकरण कार्यक्रम

सिंगरौली के देवसर महाविद्यालय में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड देवसर द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षाओं का शुभारंभ शासकीय महाविद्यालय देवसर में महाविद्यालय स्टॉफ एवं परिषद के स्टाफ की मौजूदगी में संपन्न हुआ।

वहीं समस्त विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से कोर्स संबंधित समस्त जानकारियां विस्तार पूर्वक छात्रों को प्रदान की गई। समस्त प्रतिभागियों छात्रों को वायुदूत ऐप एवं ऊर्जा साक्षरता हेतु उषा ऐप डाउनलोड कराया गया। सभी उपस्थित छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों से अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करने का आग्रह किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम एवं संगठन मंत्र के साथ कराया गया। इस दौरान विकासखंड देवसर के  समन्वयक प्रभु दयाल दहिया, पूर्व परामर्शदाता अम्ब्रिश पाठक, सुरेश कुशवाहा सहित महाविद्यालय से सीएमसीएलडीपी के प्रभारी डॉक्टर राज लाल पटेल, अतिथि विद्वान अनुराग सिंह, मुख्य लिपिक सुख सेन नवैत, सहायक द्वारिका प्रसाद, रंगलाल बैगा, राजेश कुमार गौर सहायक प्राध्यापक सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button