
Oscars 2023 full winners list : फिल्म जगत के लिए आज एक खास दिन है क्योंकि आज फिल्म जगत के सबसे बड़े कहे जाने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा होने जा रही है, जिसका सभी को लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। समय, एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार वह पल आ ही गया जब 95वें अकादमी पुरस्कारों (academy awards ) की घोषणा की जाएगी। जी हां, 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के विजेता की घोषणा जल्द की जाएगी।
मनोरंजन जगत के इस क्षेत्र में फिलहाल तीन फिल्में हैं। लेकिन इस साल आरआरआर फिल्म के नाटू-नटू गाने को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में और ‘ऑल दैट ब्रेथ्स’ बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में किस्मत आजमा रही है।
ऑस्कर से भारत को लगा झटका
बता दें , नैवेल्नी ने ऑस्कर 2023 में डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर जीता था, जो भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। क्योंकि भारत की ‘एंड दैट ब्रीड्स’ भी इसी कैटेगरी में शामिल थी।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर जेम्स फ्रेंड को मिला
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए जेम्स फ्रेंड को ऑस्कर मिला। उन्हें यह अवॉर्ड ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ में उनके बेहतरीन काम के लिए मिला है।
ह्यू क्वान को मिला सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड
एवरीथिंग एवरीवेयर के ह्यूग क्वान ने ऑल एट वन्स में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अकादमी पुरस्कार जीता।
‘Naatu Naatu’ from ‘RRR’ wins the Oscar for Best Original Song! #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/tLDCh6zwmn
— The Academy (@TheAcademy) March 13, 2023