Oxidized Jewellery : करवा चौथ पर सूट या आर्ट वर्क साड़ी के साथ पहन ये ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, देंगे पारंपरिक लुक

Oxidized Jewellery : महिलाओं को सोलह श्रृंगार करना बेहद पसंद होता है। वे अक्सर किसी खास मौके और फेस्टिव सीजन की का इंतज़ार करती है जिसमे वह अपने रूप को निखारती है। करवा चौथ पर महिलाएं अलग-अलग डिजाइन के आभूषण पहनना पसंद करती हैं। लेकिन ज्यादातर वह पारंपरिक सोने के आभूषण पहने नजर आती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस त्योहार पर वह दुल्हन की तरह सजती हैं और इसके लिए वह पारंपरिक आभूषण पहनती हैं। लेकिन इस बार आप कुछ नया करने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहन सकती हैं। ये ड्रेस के साथ बहुत अच्छा लग रहा है।
Silver Oxidized Pearl Elephant Shaped Necklace
अगर आप करवा चौथ पर सूट या आर्ट वर्क साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ इस तरह की लॉन्ग चेन नेकलेस पहन सकती हैं। ये नेकलेस सेट काफी क्लासी लगते हैं और लुक को सिंपल और स्टाइलिश बनाते हैं।
Oxidized Red & Silver-Toned Handcrafted Necklace
इन दिनों बाजार में नेकलेस सेट के कई डिजाइन उपलब्ध हैं। आप इन्हें खरीदकर पहन सकते हैं। इसके लिए इस तस्वीर में दिख रहे नारंगी मोतियों वाले नेकलेस को खरीदकर आउटफिट के साथ पहना जा सकता है।
Silver-Plated Oxidized Layered Necklace
अगर आप कुछ भारी पहनना चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। आपको मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका मिलेगा। इसलिए आपको इसे धारण करना चाहिए। यह लुक को और भी खूबसूरत बनाता है।