
सिंगरौली ब्यूरो।। जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक 11 वर्षीय नाबालिक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात्री पड़ोस के यहां शादी के कार्यक्रम में गया हुआ था जिसका आज सुबह खेतो में शव मिला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय शाह पिता राजेश शाह उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी हरई पश्चिम का आज खेत में शव मिला है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया।
घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जिले के कप्तान, अति. पुलिस अधीक्षक एंव कोतवाल सहित वैज्ञानिक की टीम जांच में जुट गई।
कोतवाल अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक बीती रात्री में पड़ोस के यहां शादी में गया हुआ था जिसका आज खेतो में शव मिला है,मृतक के सर पर गम्भीर चोट के निशान है। चोट देखकर यही लग रहा है कि नाबालिक बच्चे की हत्या हुई है, घटना स्थल की बारीकी से जांच किया जा रहा है।