Fashion

Pant Style Saree Design : पाएं मॉडर्न और क्लासी लुक, पहनें ये मॉडर्न पेंट स्टाइल साड़ियां, देखें डिजाइन

Pant Style Saree Design :  आज का कलेक्शन उन महिलाओ के लिए बहुत खास होने वाला है जिन्हें साड़ी पहननी नही आती है। वैसे तो साड़ी एक पारंपरिक पोशाक है लेकिन आप इसे वेस्टर्न तरीके से भी स्टाइल कर सकती हैं। इंडो-वेस्टर्न लुक पाने के लिए महिलाएं साड़ी पहनने के लिए तरह-तरह के तरीके आजमाती हैं। इतना ही नहीं कई फैशन डिजाइनर साड़ी पहनने के साथ एक्सपेरिमेंट भी करते हैं। और ऐसा ही एक प्रयोग है पैंट स्टाइल साड़ी। यह स्टाइलिश साड़ी पहनने का एक शानदार तरीका है। आज हम आपको न सिर्फ रेडी टू वियर साड़ियों के स्टाइलिश डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Green & Yellow Hand Embroidered Pant Saree

Pant Style Saree Design : पाएं मॉडर्न और क्लासी लुक, पहनें ये मॉडर्न पेंट स्टाइल साड़ियां, देखें डिजाइन

ग्रीन और येलो कलर की यह साड़ी पैंट स्टाइल में डिजाइन की गई है और साड़ी के दोनों तरफ बॉर्डर वर्क किया गया है। इसके साथ ही डिजाइनर ब्लाउज दिया जा रहा है। इस ब्लाउज स्लीवलेस रखा गया है जो इस साड़ी को और भी स्टाइलिश लुक देगा।

Black Pant Style Saree Design

Pant Style Saree Design : पाएं मॉडर्न और क्लासी लुक, पहनें ये मॉडर्न पेंट स्टाइल साड़ियां, देखें डिजाइन

काले रंग की इस साड़ी में दोनों तरफ सोने की लेस लगी हुई है। इस ब्लैक कलर की साड़ी को आप किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं। लंबी आस्तीन वाला राउंड नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत है। इसकी बैक नेक को डीप नेक में डिजाइन किया गया है और बॉर्डर से सजाया गया है। ये आपको मॉडर्न लुक देगा।

Pink Pant Style Saree Design

Pant Style Saree Design : पाएं मॉडर्न और क्लासी लुक, पहनें ये मॉडर्न पेंट स्टाइल साड़ियां, देखें डिजाइन

यह साड़ी गुलाबी रंग में बनाई गई है। प्लेन साड़ी को खास लुक देने के लिए सेक्विन वर्क ब्लाउज दिया गया है, जिसे मॉडर्न स्टाइल में डिजाइन किया गया है। ये पेंट स्टाइल साड़ी आपको बहुत ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देगी।  अगर आप ऐसा लुक चाहती है जिसे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों स्टाइल मिले तो आपको इसे एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!