
Pastel color Latest Dresses : शादी हो या इससे जुड़ा कोई इवेंट स्टाइलिश दिखने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ते। कपड़ों से लेकर मेकअप तक अप टू डेट रहें। लेटेस्ट कलर के ड्रेसेस की बात करें तो इन दिनों मार्केट में पेस्टल कलर की कई ड्रेसेस उपलब्ध हैं। हम आपको बता दें कि यह लेटेस्ट ट्रेंड है। तो आज हम आपको पेस्टल ड्रेसेस के कुछ अनोखे और ट्रेंडी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं।
पीच पेस्टल साड़ी (Peach Pastel Saree)
आज साड़ी पहनने का चलन बहुत ज्यादा है। आपको बता दें कि वैसे तो आपको साड़ियों में कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे लेकिन ऊपर से पेस्टल कलर की साड़ियां आपको लेस और सेक्विन वर्क वाली यह साड़ी करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल सकती हैं।
ग्रीन पेस्टल लहंगा (Green Pastel Lehenga)
आप इस तरह का लहंगा लगभग 5000 रुपए में आसानी से हासिल कर सकते हैं। मेकअप के लिए शिमरी बेस मेकअप चुनें। साथ ही लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
पेस्टल पिंक शारा सेट (Pastel Pink Shara Set)
नेट फैब्रिक से बने इस तरह के शारा सेट आपको करीब 2000 से 3000 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी हाइट कम है तो इस तरह की ड्रेस आपके लुक को आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेंगी।