Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

PBKS के टारगेट पर फिरा पानी, RCB ने चौके के साथ 04 विकेट से जीता

04 Wicket Won By RCB : IPL के 17वें सीजन के छठवें मैच IPL2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है। यह मैच कर्नाटक के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और पंजाब किंग्स ने 06 विकेट के साथ 177 रन टारगेट दिया है।

11वें ओवर में RCB को तीसरा झटका

177 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने पहले ओवर में ही चार चौके जड़े दिए। तीसरे ओवर में 26 के स्कोर पर RCB का (फाफ डु प्लेसिस) पहला विकेट गिर गया। ताबड़तोड़ शुरुआत के बीच बेंगलुरु ने (कैमरून ग्रीन) दूसरा विकेट भी गंवा दिया। 11वें ओवर में आरसीबी का 88 रन पर (रजत पाटीदार) तीसरा विकेट गिर गया है।

04 विकेट से बिजेता हुई RCB

13वें ओवर की पहली गेंद पर आरसीबी को (ग्लेन मैक्सवेल) बड़ा झटका लगते ही चौथा विकेट है। 16वें ओवर में काफी कुछ करने वाले विराट कोहली 130 रन पर आउट और उसके बाद अनुज रावत के रूप में छठा विकेट गिर गया। वहीं दिनेश कार्तिक की ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए चौके के साथ गेम को फिनिश कर दिया।

Live TV