सिंगरौली

PM KISSAN 2022 : 31 जुलाई तक हर हाल में कराएं E-Kyc -सिंगरौली कलेक्टर

सिंगरौली कलेक्टर द्वारा सभी पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों से 31 जुलाई तक हर हाल में KYC अपडेट कराने के लिए शख्स निर्देशित किया गया है और इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का भी निर्देशित किया गया है।

सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना द्वारा शख्स निर्देशित कर कहा गया है की सभी पंजीकृत किसानों को ग्राम पंचायत सचिव तथा पटवारी के माध्यम से सूचना देकर ग्राम पंचायत भवन में बुलाकर उनकी केवायसी अपडेट अवश्य कराएं। पीएम किसान पोर्टल पर केवायसी अपडेट की जा रही है।

जिन ग्राम पंचायतों में आधार लिंकिंग के लिए बड़ी संख्या में किसान बचे हुए है वहाँ केवायसी के लिए शिविर लगवाएं। सभी तहसीलदार प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों के बैंक खातों से आधार लिंकिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात करें। सभी एसडीएम आधार लिकिंग की प्रगति की हर सप्ताह पटवारी हल्कावार रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में पंजीकृत सभी किसानों की केवायसी 31 जुलाई तक अपडेट अवश्य कराएं। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों से अपील करते हुए कहा है कि जिन किसानों के बैंक खाते में आधार लिंक नहीं है वे ग्राम पंचायत अथवा कियोस्क सेंटर जाकर आधार लिंक कराएं। ऐसे पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों का केवायसी अपडेट न होने तथा बैंक खाते में आधार संख्या दर्ज न होने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं होगी। केवायसी अपडेट करने के लिए ओटीपी किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर आएगा। बायोमेट्रिक के माध्यम से भी केवायसी अपडेट कराया जा सकता है। सभी एसडीएम इस कार्य की सघन मॉनीटरिंग करें। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button