सरकारी योजना

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थीयों के लिए सुनहरा मौका!

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थीयों के लिए सुनहरा मौका!

बैढ़न कार्यालय ׀ ׀ सिंगरौली में सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)का लाभ मिल रहा है ׀ किसी कारण वश लाभ से वंचित किसानों को लिए एक और मौका मिला है ׀ऐसे किसान अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं ׀सिंगरौली के अपर कलेक्टर डी.पी.बर्मन द्वारा बताया गया की प्रदेश सरकार के मंशानुसार एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशानुसार जिले के किसानों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)का लाभ मिल रहा है ׀


Read Now : इस बैंक में खाता खुलवाने पर मिलेगा मुफ्त में 20 लाख रुपये, जानिए कैसे


इस योजना से यदि कोई भी किसान छुट गया है तो वह अपना पंजीयन करा लें ׀ इसमें ऐसे भूस्वामी किसान का होगा जिनका 1 फरवरी 2019 के खसरे में नाम दर्ज है ׀इससे पहले के खसरे में भूमि स्वामी किसान का नाम दर्ज है वे सभी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं ׀ मृतक किसान के सभी वयस्क वारिस जिनका वारिसना नामांतरण 1 फरवरी 2019 के पश्चात हुआ है, वे सभी योजना का लाभ ले सकते हैं ׀

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना से वंचित लाभार्थीयों के लिए सुनहरा मौका!

श्री बर्मन ने बताया की 1 फरवरी 2019 के पश्चात अन्य किसी प्रकार के भू-स्वत्व अंतरण पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा׀ भूमि स्वामी स्वतः PM KISAN PORTAL के माध्यम से अपना बेनिफिसरी स्टेटस चेक कर सकता है  की पंजीयन हुआ है या नहीं ׀ इसके अलावा अपने खाते में कितनी राशि आई है यह भी चेक कर सकते हैं ׀

बेनिफिसरी स्टेटस चेक कैसे करें?

सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की ऑफिसियल वेबसाईट pmkisan.gov.in पर विजित करें ׀ इसके पश्चात बेनिफिसरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक कर अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लीक करने पर आपका सारा विवरण दिखाई देने लगेगा ׀

PM Kisan Yojana लाभ से वंचित किसान जल्दी करें यह कम!

यदि किसी भी कारण वश जिस भूमि स्वामी किसान का पंजीयन नहीं हुआ है और लाभ से वंचित हैं ׀वह किसान मार्च महीने के भीतर में अपने आधार कार्ड, खसरा, बैंक पासबुक, समग्र आईडी की छायाप्रति दस्तावेज के साथ अपने क्षेत्रीय पटवारी से संपर्क करें और पंजीयन अवश्य करा लें ׀ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)अंतर्गत सोसल आडिट के माध्यम से हितग्राही सत्यापन की कार्यवाही मार्च 2022 तक के नियत समय सीमा में की जा रही है ׀

जरूरी काम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए 

सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए क्लिक कीजिए 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button