मध्यप्रदेश

कोडीन सिरफ के तस्कर को 120 शीशी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singrauli News: नशा मुक्ति महा अभियान के तहत दिनांक 02.11.2022 को मुखविर की सूचना मिली है कि कि बनारस उ.प्र. से बरगवां तरफ भारी मात्रा मे कोडीन युक्त आनरेक्स सिरफ की खेप विक्री हेतु बोलेरो वाहन क्र सी जी 04 एच जी 5340 से आने वाली है।

सूचना पर रवाना होकर ग्राम कसर तिराहा में सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबिर के बताये स्थान में संदेही वाहन का इंतजार किया गया, जो समय करीबन 3.40 बजे भोर में गोरबी तरफ से कसर बरगवां तरफ एक बोलेरो वाहन आता दिखाई दिया जिसे नाकाबन्दी कर रोक कर चेक किया गया तो बोलेरो में तीन व्यक्ति आरोपीगण 01- प्रदीप व्दिवेदी पिता लवकेश व्दिवेदी उम्र 22 साल सा. पराई थाना चितरंगी जिला सिगरौली, 02- नितिन तिवारी पिता नन्दकुमार तिवारी उम्र 19 साल सा. मयापुर थाना बहरी जिला सीधी, 03- सत्यम शुक्ला पिता संजय शुक्ला उम्र 19 साल सा. दोराव थाना अमिलिया जिला सीधी के मिल, जिनके कब्जे से बोलेरो वाहन में अवैध प्रतिबंधित कोडीन युक्त आनरेक्स सिरप 120 सीसी कीमती करीब 24,000/- रूपये एवं बोलेरो वाहन क्रमांक सी जी 04 एच जी 5340 कुल किमती 500000 / रूपये मिली।

उक्त कोडीन सिरफ के सम्बंध में आरोपीयों से दस्तावेज चाहे गये जो नही होना बताने पर उक्त कोडीन युक्त सिरफ जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर थाना बरगवाँ मे अप.क्र. 754/2022 धारा 8/21, 22 एवं 5 / 13 ड्रग कंन्ट्रोल अधिनियम 1949 का पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तारसुदा आरोपियो को आज जे. आर. पर स्पेशल न्यायाधीश महोदय बैढन पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट मे जिला जेल बैढन भेजा गया है।

आरोपीगण उपरोक्त की लगातार अवैध मादक पदार्थ के तस्करी मे सोहरत रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी से थाना क्षेत्र के जनता मे खुशी की लहर है।

Post Written By- Sonu Vishwakarma

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »
Back to top button